सहारनपुर, अगस्त 14 -- बुधवार रात पंचकूला देहरादून हाईवे पर लकडियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया तथा ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। देवबंद के हुलासगढ़ भवनपुर निवासी दयाराम अपने ट्रैक्टर ट्राली में लकडियां लादकर यमुनानगर जा रहा था, रात करीब 11 बजे जैसे ही वह लाखनोर से हाईवे पर चढ़ा तभी पीछे से तेजी से आए एक ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दो हिस्सों में बंट गया तथा दयाराम गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...