वाराणसी, जून 18 -- कछवांरोड (वाराणसी), संवाद। क्षेत्र के बिहड़ा गांव (मिर्जामुराद) के सामने हाइवे पर मंगलवार दोपहर दूल्हे की कार में प्रयागराज से तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। कार सवार ऊंज (भदोही) थाना क्षेत्र के नवधन गांव निवासी 20 वर्षीय दूल्हा फैसल, उसके परिजन नसीम, मुन्नू, पौकी, केसरी, 11 साल का असलम, 7 वर्षीय अब्दुल घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद थाने के कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल पहुंचे। गम्भीर रूप से घायल अब्दुल और असलम को समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि दोनों बच्चों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। अन्य को मामूली चोट आई थी। इलाज के बाद सभी घर चले गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर वाराणसी की तरफ भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...