शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- अहमदपुर रेती निवासी विजयपाल की 7 वर्षीय बेटी शिवांगी की ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल होने के बाद बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई। विजयपाल ने बताया कि वे हरदोई के कुरसेली गांव से भूसा लेकर ट्राली में लौट रहे थे। साथ में उनका भतीजा अवनीश और बेटी शिवांगी भी सवार थी। बांडीगांव के पास ट्राली का पहिया पंचर होने पर उन्होंने वाहन सड़क किनारे खड़ा किया। इसी दौरान सामने से आए एक ट्रक ने तेज रफ्तार में ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठी शिवांगी नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया। बरेली के निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह उपचार के दौरान शिवांगी की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...