मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र में बुढाना रोड पर ट्रक की टक्कर से टैंपू चालक की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक दुकान में घुसा ,जिसमे कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हु्ए। घटना के बाद मौके पर जमा हुई भीड ने चालक को पकड लिया। हंगामा करते हुए सडक पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेजा। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लिया है। मोहल्ला सददीनगर निवासी इस्लामूदीन पुत्र नसीम अहमद शुक्रवार की सुबह बुढाना रोड पर अपने ट्रैंपू की सफाई कर रहा था। इसी दौरान खतौली से बुढाना की ओर जा रहे तेज गति से आएं ट्रक ने टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से इस्लामूदीन की मोके पर ही मौत हो गई। ट्रैपू में टक्कर मारने के बाद चालक...