पीलीभीत, मई 26 -- पूरनपुर, संवाददाता। ट्रक की टक्कर से लगने से मंदिर की दीवार टूट गई। यह देखकर काफी संख्या में लोग एकत्र होने लगे। यह देखकर चालक ट्रक लेकर वहां से भाग गया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। पुलिस ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। कस्बा के मोहल्ला कायस्थान में एलआईसी तिराहे के पास प्राचीन मंदिर है। सोमवार की सुबह करीब साढे सात बजे बारिश के दौरान एक ट्रक वहां से गुजर रहा था। चालक ट्रक को पीछे कर रहा था। इसी दौरान ट्रक का पिछला हिस्सा मंदिर की दीवार में लग गया। जोरदार टक्कर से मंदिर की दीवार टूटकर गिर गई। यह देखकर काफी लोग वहां पर आने लगे। इसपर चालक ट्रक को लेकर वहां से फरार हो गया। जानकारी होने पर कस्बा पुलिस चौकी ने भी मौके पर जाकर जांच की। वहीं घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा। सेवादार भगवानदास ने बता...