कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद अजुहा कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप बुधवार को ट्रक की टक्कर से जख्मी हुए वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें सिराथू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, हादसे में घायल दंपती की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के जफरपुर निवासी द्वारिका प्रसाद की ससुराल फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के रोशनपुर टिकरी में है। बुधवार को वह पत्नी मंजू देवी के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। अजुहा कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे दंपती को गंभीर चोटें आईं थीं। ट्रक ने पैदल सड़क पार कर रहे सैनी के धुमाई (लोधन का पूरा) निवासी 65 वर्षीय प्रेमलाल को भी टक्कर मारी थी। प्रेमलाल को...