पीलीभीत, जनवरी 17 -- पूरनपुर। तीन दिन पहले खुटार हाइवे पर चाट खा रहे सात लोगों को ट्रक ने मार दी। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी। तीन युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। तीनों का आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है। बुधवार को खुटार हाइवे पर गढ़वाखेड़ा में चंद्रशेखर के ठेले पर कुछ लोग चाट खा रहे थे। इस दौरान पूरनपुर की ओर से अनियंत्रित गतिसे आ रहे ट्रक ने चाट खा रहे लोगों को रौंद दिया था। हादसे में जोगराजपुर के रहने वाले मो. बख्श और उनके छोटे भाई मो. अजीम की मौत हो गई थी। हादसे में ठेलास्वामी चंद्रशेखर, मो. बख्श के भतीजे जिलानी, आयान, महुआ गुंदे के मिशन बाजपेई और शेखर राठौर भी गंभीर रुप से घायल हो गए थे। चंद्रशेखर को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। मिशन बाजपेई, शेखर, अयान और जिलानी को निजी अस्पताल में भर्त...