हमीरपुर, नवम्बर 22 -- राठ, संवाददाता। पांच दिन पहले ट्रक की टक्कर से घायल मजदूर की इलाज दौरान मौत हो गई है। झांसी के मेडिकल कालेज में उसका इलाज चल रहा था। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी चिराग गुप्ता ने बताया कि 50 वर्षीय पिता अवध कुमार गुप्ता नहर बाईपास पर परचून की दुकान किए थे। साथ ही गल्ला मंडी में पल्लेदारी भी करते थे। गत 17 नवंबर की शाम करीब सात बजे गल्ला मंडी में सड़क किनारे खड़े थे। तभी चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने नाजुक हालत में मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया था। शनिवार को झांसी में इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी मिथलेश, पुत्र चिराग, हर्ष व बेटी खुशी को रोते...