आजमगढ़, अगस्त 14 -- मिल्कीपुर। पवई थाना क्षेत्र के कलान चौराहा पर बुधवार रात करीब आठ बजे ट्रक की टक्कर से घायल दूसरे युवक की भी उपचार के दौरान देर रात जौनपुर में मौत हो गई। घटना स्थल पर ऑटो चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को चालक सहित स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था। आक्रोशित लोगों ने रात में करीब दो घंटे शाहगंज-अकबरपुर सड़क जाम कर दी थी। पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर निवासी 40 वर्षीय विशाल उर्फ पप्पू बुधवार को कालन चौराहा पर गए थे। रात करीब आठ बजे रामपुर काला गांव निवासी 50 वर्षीय श्रीनाथ ऑटो से कलान चौराहा पर पहुंचे। सड़क के किनारे ऑटो खड़ा कर ऑटो में बैठ कर बात कर रहे थे। इस दौरान शाहगंज की ओर से तेज गति से आए ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने श्रीना...