सीतापुर, जून 22 -- खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर ग्राम धरैचा के निकट ग्राम भगवानपुर के पास सीतापुर से लखनऊ जा रही सीतापुर डिपो की बस को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस खाई में जा गिरी। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिसमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में लहरपुर कोतवाली के ग्राम मदनिया निवासी आकाश राज पुत्र सुनील राज, विकास राज पुत्र सुनील राज, सरोज राज पुत्र लालू, राज राजवीर पुत्र धनीराम गोला और शिवम गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता हैं। घायलों में सरोज राज की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीतापुर जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...