मिर्जापुर, मई 15 -- लहगंपुर। क्षेत्र के कठवार गांव में अनियंत्रित ट्रक हाईटेंशन पोल से टकरा गया, जिससे खंभा और तार टूट कर जमीन पर गिर गया। लहंगपुर पावर हाउस से जुड़े डेढ़ दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। गुरुवार की तीन बजे भोर में लालगंज-कलवारी-घोरावल रोड पर ट्रक जा रहा था। कठवार गांव के पास ट्रक अनियंत्रित विद्युत खंभा में जोर दार टक्कर मार दिया। संयोग अच्छा था की उस समय बिजली आपूर्ति बंद थी, बिजली रहती तो बड़ी घटना घट सकती थी। शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की बात कही जा रही हैं। गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी से जुझना पड़ रहा है। लहंगपुर पावर हाउस के अवर अभियंता रमाकेश सिंह ने बताया कि खंभे की व्यवस्था की जा रही हैं शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...