हापुड़, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव अब्दुलापुर में गुजर रही बिजली की एलटी लाइन को एक ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए तोड़ दी। लाइन के टूटने से ऊर्जा निगम को काफी नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऊर्जा निगम के गढ़ प्रथम उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता धनंज्य सिंह ने बताया कि केंद्र से अब्दुलापुर गांव के लिए जा रही एलटी लाइन को एक ट्रक चालक द्वारा गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए तोड़ दिया। इस दौरान बिजली सप्लाई आने से बढ़ा हादसा होने से बच गया। लाइन को तोड़ने के बाद चालक वहां से गाड़ी लेकर चला गया। मौके पर पहुंची टीम ने सप्लाई को बंद कराया। अवर अभियंता ने बताया कि लाइन के टूटने से निगम को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने ट्रक ...