हमीरपुर, जनवरी 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात ट्रक की टक्कर से एक डंपर क्लीनिक में जा घुसा। इस हादसे में डंपर चालक की केबिन में दबने से मौत हो गई। वहीं खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने डंपर को क्लीनिक से हटाकर सड़क किनारे खड़ा कराया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। जानकारी के अनुसार कानपुर से एक खाली डंपर शनिवार रात कबरई की ओर जा रहा था। सुमेरपुर में रात करीब 11:30 बजे सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से डंपर की टक्कर हो गई। इससे डंपर चालक के एक हाथ का पंजा कटकर हाईवे पर जा गिरा। इसके बाद अनियंत्रित डंपर डाकघर के बगल में डॉ. बीएन सिंह गौतम के क्लीनिक में जा घुसा। इससे क्लीनिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में जालौन जनपद के कालपी कोतवाली ...