बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की तड़के फर्रुखाबाद शादी में शामिल होकर लौट रहे कार सवारों की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार उसमें फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से किसी प्रकार सभी लोगों को बाहर निकाल उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने फर्रुखाबाद निवासी सूरज (25वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी निवासी मथुरालाल ने बताया कि उनके भाई किशनलाल दिल्ली एयरपोर्ट पर नौकरी करते हैं। फर्रुखाबाद निवासी उनके स्टॉफ के लड़के की शादी थी। मंगलवार वह पत्नी सोनिया कुमारी, बेटी दिशिता के साथ किराए पर ट्रैक्सी लेकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद गए थे। शादी समारोह के बाद बुधवार की रात में वह ...