शाहजहांपुर, जून 8 -- तिलहर, संवाददाता। गंगा दशहरा पर हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे व्यापारी के परिवार की कार को तिलहर में गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर किया गया है। लखनऊ के गुरसहायगंज मोहल्ला निवासी व्यापारी अखिलेश गुप्ता 4 जून को परिवार सहित हरिद्वार में स्नान व भंडारे के लिए गए थे। शनिवार तड़के जब वे लौट रहे थे, तभी तिलहर हाईवे पर छाया ढाबा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में अखिलेश गुप्ता, उनकी पत्नी सुनीता, पुत्र अर्थ, पुत्री परी, भांजा कान्हा, छोटे भाई की पत्नी वंदना और उसकी 3 वर्षीय पुत्री गार्गी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत...