रांची, जून 3 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिदरौल टांगरटोली के सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि बुंडू की ओर से आ रहे एक ट्रक ने एसयूवी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे एसयूवी सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। दुर्घटना में एसयूवी का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...