मोतिहारी, मई 28 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से सटे चांदमारी गुमटी संख्या 160 स्पेशल के बुमर में मंगलवार की सुबह एक लापरवाह ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गुमटी का बुमर टूटकर ऊपर गुजर रही ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) वायर में जा फंसा, जिसके कारण मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के डाउन लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। यह घटना डाउन लाइन पर सुबह 07:40 बजे की है। गुमटी पर तैनात गेटमैन ने तुरंत घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल और वद्यिुत इंजीनियरिंग विभाग को दी। ओएचई वायर से बुमर को हटाने और परिचालन को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए रक्सौल से टॉवर वैगन के साथ टीआरडी की टीम को बुलाया गया। इस व्यवधान के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस बा...