कौशाम्बी, जुलाई 13 -- सैनी थाना क्षेत्र के लोंहदा मोड़ के समीप रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। महिला समेत चार सवारी घायल हो गई। इनमें एक की हालत गंभीर देखकर प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना होने से हाईवे की एक लेन पर जाम जैसी स्थिति करीब आधे घंटे तक बनी रही। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के लच्छीपुर निवासी मैकू लाल पुत्र केशव, एदिलपुर गांव की संगीता देवी पत्नी मोहन लाल, फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां निवासी सुनील मिश्रा पुत्र उमा शंकर मिश्रा व एक अन्य व्यक्ति रविवार को सैनी बस स्टैंड से ऑटो पर सवार होकर खागा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वहां से उन्हें ट्रेन पकड़कर लुधियाना जाना था। लोंहदा मोड़ के समीप पीछे से आए ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर ...