एटा, जून 12 -- ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया। एक किशोरी की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हल्की चोट आने के बाद घटनास्थल से चले गए। जिला कासगंज थाना अमांपुर के गांव कुचलपुर निवासी वंदना (12) पुत्र संजीव कुछ दिन पहले ननिहाल सलुपुरा थाना सिढपुरा कासगंज घूमने गई थी। बुधवार रात को ऑटो में बैठकर ननिहाल से दिल्ली जाने के लिए बस स्टेंड आ रही थी। सिढपुरा रोड पर गांव रामपुर के पास पहुंचे। वहीं पर ट्रक ने टक्कर मार दी। ऑटो पलट गया। वंदना की मौके पर ही मौत हो गई। पांच अन्य लोगों के भी चोट आई है। हल्की चोटें आने पर घटनास्थल से ही चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी घरवालों को दी। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। अन्य सड़क हादसों तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दु...