फतेहपुर, जुलाई 21 -- फतेहपुर, संवाददाता। ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव में प्रताप डिग्री कॉलेज के पास 18 जुलाई की रात एक ट्रक ने एचटी लाइन के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक पोल पूरी तरह टूट गया और आसपास के पांच पोलों की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और विभाग को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। घटना के संबंध में उपकेन्द्र दतौली में तैनात जेई सोनू कुमार ने थाना ललौली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उपकेन्द्र दतौली की 33 केवी लाइन प्रताप डिग्री कॉलेज के पास से होकर गुजरती है। घटना की जानकारी होने पर जब टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि टक्कर से पोल टूटा हुआ है और अन्य पांच पोल की लाइनें झुकी व क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। घटनास्थल पर जांच के दौरान वाहन स्वामी अनिल सिंह मौके पर मौजूद मिला विभा...