बाराबंकी, मई 18 -- रामसनेहीघाट। थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर मेडुवा गांव कट के पास शुक्रवार की रात हाइवे पार कर रहे ई रिक्शा में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इसमें दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतकों के घर में कोहराम मचा है। हाइवे पार करने के दौरान हुआ हादसा: असंद्रा थाना के राजा की बगिया मजरे चंद्रभान का पुरवा गांव निवासी विक्रम के बहन की ससुराल रामसनेहीघाट थाना के उधौली गांव में हैं। शुक्रवार को विक्रम की बहन के देवर की शादी थी। इसके शामिल होने के लिए विक्रम की दोनों बेटियां ...