प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- पट्टी,हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मकरा कुकुवार गांव के निकट गुरुवार देपहर तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पर बैठे अधेड़ की मौत हो गई । इसमें मदरसे के तीन छात्र सहित सात लोग घायल हो गए। पट्टी थाना क्षेत्र के उवारी गांव निवासी तीर्थराज ई-रिक्शा चलाता है। गुरुवार दोपहर वह कंजा सराय गुलामी से सवारी लेकर पट्टी की तरफ आ रहा था। ई-रिक्शा पर अजगरा गादी के रहने वाले मदरसे के तीन छात्र 15 वर्षीय सोहेल, उसकी मां सायरातुल निशा, 14 साल का जीशान, 13 साल का शोएब बैठे थे। तीनों छात्र क्षेत्र के ही एक मदरसा में पढ़ते हैं। ई-रिक्शा पर बसौली गांव निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल, उसकी बेटी सुशीला भी बैठे थे। मकरा कुकुवार गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा ट...