सहारनपुर, जून 15 -- नगर के देवबंद मार्ग पर ट्रक की टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार करीब 11 वर्षीय बच्ची आलिमा की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया। जबकि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है। शनिवार दोपहर देवबंद के मोहल्ला लेसवाडा निवासी आशु अपने परिवार के सदस्यों को लेकर गंगोह एक शादी समारोह में जा रहे थे। ई-रिक्शा जब गांव ठसका मोड़ के करीब पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक की टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट गई। जिससे उसमें सवार चालक आशु की करीब 11 वर्षीया पुत्री आलिमा, 40 वर्षीया पत्नी अलीमा तथा आशु के परिवार के शमशेर के 4 वर्षीय पुत्र अनम व 3 वर्षीय पुत्री अनामिया तथा 7 वर्षीय पुत्र हरम घायल हो गए। जिनमें गंभीर घायल आलिमा...