लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- नेशनल हाईवे पर करनपुर के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक, उसकी पत्नी और बहन गंभीर घायल हो गए, जिन्हें फरधान सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी और बहन का इलाज किया जा रहा है। शनिवार की शाम ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम धुंधा निवासी 26 वर्षीय रोहित बाइक से अपनी पत्नी पूनम और बहन शिवांगी को लेकर एक ही बाइक से गोला शिव मंदिर आए थे जहां से वापस जा रहे थे कि गोला कोतवाली क्षेत्र में करनपुर चौराहे के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे फरधान सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। रोहित की पत्नी पूनम और बहन शिवानी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। दूसरी घटना भी नेशनल हाईवे पर ह...