छपरा, अप्रैल 15 -- तरैया,एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के एक चालक की असम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी स्व चन्दर सिंह के 44 वर्षीय पुत्र राजकिशोर सिंह बताया जाता है। इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि राजकिशोर सिंह असम में ट्रक के ड्राइवर का काम करते थे। असम के नवगांव जिले के बरहाट में ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें उक्त चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।उक्त शव से लिपटकर पत्नी किरण देवी,पुत्र आशीष कुमार ,अंकित कुमार के विलाप से सभी की आंखें नम हो गई।घटना की सूचना पाकर विधायक जनक सिंह,पूर्व मुखिया अनिल कुमार यादव,पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह जाकर परिजनो को सांत्वना दी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...