रामपुर, जुलाई 2 -- मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक एंबुलेंस को करीब सौ मीटर तक घसीटता ले गया। इसके बाद डिवाइडर से टकराकर एम्बुलेंस पलट गई। हादसे में पायलट व ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) गंभीर घायल हो गए। सीएचसी से ईएमटी को रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बरेली के देवरनिया थाने के गांव आनंदीपुर निवासी अरुण गंगवार 102 एम्बुलेंस के पायलट हैं। पीलीभीत के अमरिया थाने के गांव नवादा शामपुर निवासी रोहिताश ईएमटी पद पर तैनात हैं। मंगलवार तड़के उन्हें उत्तराखंड सीमा के निकट स्थित दिबदिबा गांव में मरीज होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसे लेने के लिए वह एम्बुलेंस से जा रहे थे। रास्ते में नैनीताल हाईवे के बाइपास पर गगनपुर कट से ...