बागपत, अप्रैल 19 -- बागपत-मेरठ हाईवे के सराय मोड़ पर ट्रेक्टर ठीक कर रहे मिस्त्री को ट्रक ने दूर तक घसीटा। आगे जाकर ट्रेक्टर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। मिस्त्री को काफी चोटे आई जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार। बताया गया कि सराय मोड़ पर आसिफ पुत्र अहसान की ट्रैक्टर ठीक करने की दुकान है। शुक्रवार को दोपहर आसिफ एक ट्रेक्टर ठीक कर रहा था कि बागपत की ओर से तेज रफ्तार से आए गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दी और घसीटता हुआ करीब बीस मीटर तक ले गया। मिस्त्री आसिफ भी ट्रेक्टर के साथ घिसटता हुआ गया जिसके बाद ट्रेक्टर अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हौलनाक हादसा देखकर अन्य दुकानदार एकत्रित हो गए घायल हुए मिस्त्री आसिफ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दुकानदारों ने पुलिस से ट्रक चालक...