मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- छपार, संवाददाता। पुलिस ने बरला में खड़े ट्रक की टंकी से 150 लीटर डीजल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने बताया कि गुरुवार को बरला चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर बरला-बसेडा मार्ग पर ताजपुर की पुलिया के पास से होंडा अकोर्ड कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान प्रवीण चौधरी पुत्र राकेश निवासी गांव सदरपुर थाना बाबूधाम जनपद गाजियाबाद व पृथ्वी नायक पुत्र मानसिंह नायक निवासी मुहल्ला नायक कस्बा व थाना रामगढ़ जनपद अलवर राजस्थान के रुप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों ने गत सात अक्टूबर की रात को बरला स्थित एक बैक्वैंट हाल के सामने खडें ट्रक की टंकी से 150 लीटर डीजल चोरी किया था। ट्रक मालिक सलीम निवासी गांव बरला ने थाने में अज्ञ...