फरीदाबाद, जुलाई 12 -- बल्लभगढ़ संवाददाता। केजीपी एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। ट्रक चेक कर रहे 25 वर्षीय चालक को पीछे से आए एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है। यह हादसा 10 जुलाई की रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच हुआ। मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी शौकीन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में थाना टपूकड़ा, जिला खैरतल राजस्थान में रहता था। उसके साथ मौजूद तौफीक ने बताया कि वे 10 जुलाई की रात गाजियाबाद में सामान खाली कर अपने गांव लौट रहे थे। जब वे बल्लभगढ़ के पास खादर क्षेत्र से गुजर रहे थे, तो ट्रक से कुछ आवाज आने लगी। इस पर उन्होंने ट्रक रोक दिया। शौकीन नीचे उतरकर गाड़ी चेक कर रहा था, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त ...