सहारनपुर, मई 3 -- बिहारीगढ़ दिल्ली- देहरादून नैशनल हाईवे पर सड़क हादसे मे बाइक सवार एक दंपति ट्रक की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भिजवाया, जहां चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही पति व दो बच्चे गंभीर घायल हुए है जिनका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने मृत महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शुक्रवार दोपहर गणेशपुर के निकट एक भयंकर हादसा हो गया। थानाक्षेत्र के गांव पिलखनी जयंतीपुर निवासी श्रवण अपनी पत्नी सुषमा व दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर देहरादून से लौट रहा था। गणेशपुर स्थित दून कॉलेज के समीप पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर जा गिरे। टक्कर में बाइक पर सवार चारो लोग गंभीर घायल हो...