हापुड़, अप्रैल 26 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर एलआईसी तिराहा के पास 24 अप्रैल 2025 को हुई दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के गांव हीरापुर निवासी रियासत ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 24 अप्रैल 2025 को उसका भाई आशिक गांव के ही जुनैद के साथ हापुड़ नगर कोतवाली के आवास विकास स्थित जिओ केयर से बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। आवास विकास कालोनी के एलआईसी तिराहा के पास पहुंचने पर अनियंत्रित ट्रक के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में आशिक की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आर...