दुमका, जनवरी 9 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा थाना अन्तर्गत जामा-जामताड़ा मुख्यमार्ग में गुरुवार को बीचकोड़ा गांव के समीप ट्रक के चपेट में आने से एक 72 वर्षीय वृद्ध की पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया,पर कुछ ही देर में वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक पुरना सोरेन जामा थाना क्षेत्र के बीचकोड़ा गांव के रहने वाले थे, जो अपने परिजन के साथ पालोजोरी बाजार से लौटकर सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे कि दुमका की तरफ से आ रहे गिट्टी लोड ट्रक के चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में उसके दोनों पैर कुचला गया था। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों द्वारा कैराबनी लाइन होटल के पास पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जामा थान...