सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड के समीप गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक थाना क्षेत्र के चकरा निवासी अक्षयमल गोड़ का पुत्र मिथिलेश कुमार बताया जाता है। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार गोपालगंज जिले के एक तेल मील पर काम करता था। गुरुवार की देर रात वह काम करने के बाद अपने घर चकरा लौट रहा था। जैसे ही वह सदर ब्लॉक के समीप पहुंचा कि एक ट्रक की चपेट में आ गया। इस घटना में मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज देना शुरू किया। लेकिन इलाज के क्रम में थोड़...