मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रुड़की रोड पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दसवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गयी। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गांव बामनहेडी निवासी प्रीतम सिंह का 19 वर्षीय बेटा कपिल दोपहर के समय बाइक से रामपुर तिराहे की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रामपुर तिराहे स्थित ओवर ब्रिज पर चढा तो अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल में पहुंची तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से होने से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि कपिल 10 वीं कक्षा में पढ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्...