मऊ, नवम्बर 15 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली के मुंशीपुरा रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। युवक बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी 33 वर्षीय मुकेश सोनकर शुक्रवार को अपने भाई और एक अन्य दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए आया था। जन्मदिन की पार्टी समाप्त होने के बाद लगभग 12 बजे के करीब तीनों स्कूटी सवार युवक वापस लौट रहे थे, इसी दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा रेलवे ओवरब्रिज के पास स्कूटी अचानक अनियंत्रित ...