गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद। जीटी रोड पर आनंद पेट्रोल पंप के पास 14 अगस्त को ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस मामले में बुजुर्ग के बेटे राघवेंद्र ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, बादलपुर के गांव अच्छेजा निवासी राघवेंद्र ने शिकायत देकर बताया कि उनके 64 वर्षीय पिता सुखपाल सिंह स्कूटी से तुराब नगर बाजार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह जीटी रोड पर आनंद पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि बेटे की शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।...