प्रयागराज, जून 18 -- चाका गंगानगर पार्किंग के पास बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा तालाब बाजार के पास रहने वाले विजय शंकर गौड़ (60) सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। बुधवार की सुबह वह ड्यूटी पर इंडस्ट्रीयल कॉलोनी नैनी कोतवाली रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह साइकिल लेकर चाका गंगानगर पार्किंग के समीप पहुंचे, तभी ट्रक ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को आननफानन में सीएचसी चाका इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद विजय शंकर को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...