मिर्जापुर, अप्रैल 26 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के रानीबाग चौराहे पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर वाराणसी भेज दिया गया है। साइकिल सवार अदलहाट से नरायनपुर जा रहा था। घायल के अचेत होने से नाम व पते की जानकारी नहीं हो सकी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...