छपरा, जुलाई 13 -- एकमा।मांझी- एकमा मुख्य पथ पर गंजपर गांव के समीप रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह करीब छह बजे की है जब अभिज मियां के पुत्र अजीज मियां रोज की तरह अपने घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे। गुस्साए ग्रामीणों ने मांझी-एकमा मुख्य सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मांझी की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रक-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सीधे उनके घर में घुस गया और अजीज मियां को रौंदते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटते चला गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घर का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। सड़क के दोनों ओर ...