देवरिया, जून 7 -- बनकटा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के बतरौली में ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। हादसे के बाद वृद्ध के घर में कोहराम मच गया। बनकटा थाना क्षेत्र के बतरौली निवासी उमा चौरसिया (60) पुत्र विश्वकर्मा चौरसिया शनिवार की दोपहर साइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में गांव के समीप गजहड़वा परसिया मार्ग पर सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। घायल को इलाज के लिए सीवान लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। उमा चौरसिया मजदूरी का काम कर के अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उनका एक बेटा और दो बेटी है। थानाध्यक्ष...