अररिया, नवम्बर 19 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज-रानीगंज मुख मार्ग स्थित सैफगंज के पास बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज लाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी चिकित्सक डॉ. सिद्धांत कुमार ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मृतक 23 वर्षीय राजा कुमार नरपतगंज के फतेहपुर वार्ड संख्या 15 निवासी सुबोध ठाकुर का बेटा था। वह दो भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि राजा पिठौरा में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। वहीं घायल युवक सुशांत सिंह फतेहपुर वार्ड संख्या 10 निवासी शैलेंद्र सिंह का बेटा है। इनका सघन इलाज जा...