मोतिहारी, नवम्बर 29 -- सुगौली। छपवा -मोतिहारी मुख्य सड़क में छगराहा गांव के पास शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आवागमन बाधित कर जमकर हंगामा किया। मृतक छगराह निवासी सूर्य कांत झा का पुत्र सुजीत कुमार झा था। ग्रामीण के अनुसार ट्रक मोतिहारी की ओर से तेज गति से आ रही थी। ट्रक ने छगराहा बाजार के समीप युवक को टक्कर मार दिया । जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और आक्रोश में ट्रक को घेरकर सड़क पर शव रख नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया तथा आवश्यक जानकारी लेने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया...