समस्तीपुर, मई 22 -- पूसा के वैनी बाजार-ताजपुर मुख्य मार्ग पर एल्युमिनियम फैक्ट्री के निकट बुधवार की सुबह ट्रक की ठोकर से बाईक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक चकले वैनी पंचायत के वार्ड-4 निवासी स्व.श्याम राय के पुत्र विनय कुमार उर्फ बाबा (25) बताया गया है। हादसे के बाद उग्र लोगों ने घटनास्थल के निकट शव के साथ सड़क जाम कर दिया। जिससे करीब ढ़ाई घंटे से अधिक समय तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रही। यात्रियों को दूर के रास्ते से अपने ंगतव्यों को जाना पड़ा। इस दौरान उग्र लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए ट्रक को तोड-फ़ोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव, अनि अंशु सिंह, ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम, पूसा थाना केे सअनि गोरखनाथ सिंह सदल-बल समेत प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, गंगापुर मुखिया प्रतिनिधि बिगन चौधरी, वैनी मुख...