सीवान, जुलाई 4 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से एक मैकेनिक की मौत हो गयी। मृत मैकेनिक थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी पारस यादव का 34 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र यादव है। घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि उपेन्द्र यादव पेशे से फ्रिज मैकेनिक था। वह घर से ड्यूटी के लिए जिला मुख्यालय की तरफ जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में उपेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज देते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिय...