गोपालगंज, मार्च 5 -- गोपालगंज। जिले के महम्मदपुर थाने के करसघाट में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां की मौके पर मौत हो गयी। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार महमदपुर थाने के महमदपुर पांडेय टोला निवासी स्व.शिववचन पांडेय के (23) वर्षीय पंकज पांडेय अपनी (60)वर्षीय मां सावित्री देवी को लेकर गोपालगंज शहर में आंख दिखाने आ रहे थे। इस क्रम में उनकी बाइक करस घाट के समीप ट्रक की चपेट में आ गयी। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...