मिर्जापुर, जुलाई 24 -- इमिलियाचट्टी, हिन्दुस्तान संवाद । अहरौरा थाना क्षेत्र के पटिहटा गांव के पास बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जक्काजाम कर दिए। मौके पर पहुंचे चुनार एसडीएम राजेश वर्मा और थानाध्यक्ष अजय सेठ ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर लगभग दो घंटे बाद जाम हटवाया। इमिलियाचट्टी चौकी क्षेत्र के खुटहां गांव निवासी 29 वर्षीय रामधीन पुत्र छैबर मजदूर थे। वह सोनबरसा गांव स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करते थे। शाम लगभग तीन बजे रामधीन साइकिल से राइस मिल पर मजदूरी करने जा रहे थे। जैसे ही अहरौरा जमुई मार्ग पर पूर्वी पटिहटा गेट के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की...