लातेहार, सितम्बर 15 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आरा गांव में रविवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान आरा गांव निवासी बुजुर्ग मुनेश्वर साव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,मुनेश्वर साव सड़क पार कर रहे थे। तभी कोयला स्टोक नंबर 51 के समीप एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार तेज़ रफ्तार भारी वाहनों के परिचालन में गतिसीमा लगाने की मांग की। सूचना पाकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। उधर ...