बलरामपुर, सितम्बर 1 -- हादसा बलरामपुर, संवाददाता। थाना गैंड़ास बुजुर्ग के बौड़िहार गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुआ व भतीजे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रसूलाबाद गांव निवासी 26 वर्षीय राजू पुत्र तिलकराम व 40 वर्षीय चिनका पुत्री सोमई के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गैंड़ास बुजुर्ग थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार शाम लगभग छह बजे राजू अपनी बुआ चिनका को बाइक पर बैठाकर महुआ बाजार से रसूलाबाद लौट रहे थे। रास्ते में बौड़िहार गांव स्थित इंडियन बैंक के निकट एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होने से यह हादसा हो गया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है...