औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- बारुण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित बरुण ओवरब्रिज के पास शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मस्तूल बारुण गांव निवासी पुरुषोत्तम पांडेय के 26 वर्षीय पुत्र अमित पांडेय के रूप में की गई है। मृतक के भाई अमन पांडेय ने बताया कि अमित बाइक से डेहरी की ओर जा रहा था। ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से गलत साइड में आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर पहुंचे। नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों ...