गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में बुधवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक मामूली रूप से जख्मी हुआ है। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार होने में सफल रहा है। इस घटना में नवडीहा ओपी क्षेत्र के हाड़ोडीह निवासी 24 वर्षीय त्रिदेव प्रसाद वर्मा की मौत हुई है जबकि जमुआ थाना क्षेत्र के गोल्हैया गांव निवासी प्रवीण कुमार वर्मा मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। घटना के बाद आनन-फानन में त्रिदेव को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुफस्सिल पुलिस ने इसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक त्रिदेव गिरिडीह में रहकर टयूशन पढ़ा कर घर परिवार चलाता था और खुद पढ़ाई करता था। मुआवजा...